पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आसपास पौधे लगाना जरूरी- डॉ0 राकेश रतूड़ी
मथुरा – भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के श्री राधासिटी कालोनी में कुछ लोगों के साथ मिलकर उत्तराखंड से आये डॉ0 राकेश रतूड़ी ने कालोनी को शुद्ध हवा के लिए कालोनी की खाली जगह पर पौधों का रोपण को बहुत जरूरी बताया ,मथुरा से उत्तराखंड जाने पूर्व उन्होंने श्री राधा सिटी कालोनी में दो पौधों का रोपण किया।कालोनी में इं0 विजय बहादुर के निवास के निकट पार्क में दोनों पौधों को लगाया गया।इं0 विजय बहादुर ने कहा कि ये पौधे हमेशा हमें उत्तराखंड की याद दिलाते रहेंगे।कालोनी से आये डॉ0विनोद ने कोविड काल का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे विश्व में लाखों रुपये का आक्सीजन लेकर भी इंसान नही बच पाया ।
उस काल में हवा का महत्व सबको याद आया।हम अपनी कालोनी में ज्यादा से ज्यादा पौधे जरूर लगाएंगे। डॉ0 बसन्त ने बताया कि पौधे ही इंसान को जीवित रखे हैं यदि धरती पर पौधे न हो तो जीना मुश्किल हो जाएगा। इसी कलोनी के महेश व आरएस यादव ने इन पौधों के सरक्षंण का संकल्प लेते हुए कहा कि डा0 राकेश द्वारा पौधे हमेशा उत्तराखंड की याद दिलाते रहेंगे।भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन में ही राकेश रतूड़ी को कोलंबिया पैसिफिक वर्चुअल यूनिवर्सिटी के द्वारा डाक्टरेड मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।इं0 विजय बहादुर के साथ मित्रता होने से वे भी हमेशा साकारत्मक कार्यों के लिये कालोनी के पार्क में हर एक को प्रेरित करते रहते हैं।उन्होंने कहा कि पौधे हमें आक्सीजन देते हैं अपने को निरोग रखने के लिए योग भी जरूरी है ,जीवन को रोग से मुक्ति देने के लिए नियमित योग व प्रणायाम जरूर करें। कालोनी के सभी लोगों ने डा0 राकेश की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन पौधों की सेवा का संकल्प हम लेते हैं।इन पौधों में उत्तराखंड की यादें समाई हुई है।