उत्तराखंड

जिलेभर में कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा

उत्तरकाशी  – आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शौर्य दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पार्क ज्ञानसू में पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित मुख्य समारोह में करगिल शहीद दिनेश कुमांई के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद करगिल युद्ध के जांबाज योद्धाओं के अप्रतिम शौर्य व अद्धितीय बलिदान को याद किया जाएगा। इस मौके पर करगिल शहीद दिनेश चन्द्र कुमांई की धर्मपत्नी को सम्मानित किया जाएगा।
कारगिल विजय दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार 26 जुलाई को शौर्य दिवस पर इस बार जिले भर में शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन कर इन आयोजनों में आम लोगों के साथ ही पूर्व सैनिकों एवं जन-प्रतिनिधियां की भागीदारी भी सुनिश्चित किए जाने का निश्चय किया गया है। बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार शौर्य दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी करते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ.प्रा.) जयेश बडोला ने बताया है कि करगिल दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में देशभक्ति गीत, नाटक, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय के स्तर पर इन प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ ही, करगिल युद्ध एवं वीर सैनिकों के बलिदान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन कार्यक्रमों में मिष्ठान वितरण के लिए जिलाधिकारी के स्तर से अलग से धनराशि भी आवंटित की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को शौर्य दिवस के अयोजन हेतु दी गई जिम्मेदारियों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!