उत्तराखंड

ताला तोडकर घर से चोरी करने वाले एक अभियुक्त को कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी – विगत 3 दिसम्बर 2024 को जसपुर उत्तरकाशी निवासी व्यक्ति संजय भट्ट द्वारा दिनांक 28-29 नवम्बर की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से एक LED TV, रिमोर्ट व केबिल की तार चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली उत्तरकाशी पर एक लिखित तहरीर दी गयी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा मे अभियोग पंजीकृत किया गया।  पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को अपराध के अनावरण हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक, स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 04.12.2024 को प्रकरण से सम्बन्धित दिवान सिंह नाम के व्यक्ति को साल्ड बैण्ड से 200 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया।व्यक्ति के कब्जे चोरी की गई LED TV बरामद की गयी।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त घटना को देना बताया गया है, दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त  दिवान सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम उपरी कोट पो0ओ0 भराणगांव जनपद उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष से  LED TV बरामद हुई है।

पुलिस टीम-
1-उ0नि0  विनोद पंवार
2-हेड कानि0 भास्कर प्रकाश
3- कानि0 प्रेम कुमार
4-कानि0 दीपक चौहान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!