उत्तराखंड

धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

पुरोला- पुरोला विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धीवरा में में रात्री 8 बजे से ही पूरे गांव के लोगों की भीड़ नागराजा मंदिर में जुटनी शुरू हो गई। ढोलबजे व जयकारे के साथ नागराजे महाराज की डोली को लोगों के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में रखा गया।पूरे गांव के प्रत्येक जन ने देवडोली के दर्शन कर अपने को धन्य समझा।डोली को मंदिर परिसर के पंडाल में ही रखा गया।पूरी रातभर भजन कीर्तन चलते रहे।रात्री 12 बजे कृष्ण के जन्म पर दर्जनों देवी देवताओं ने पशवः के रूप में खुशी जाहिर की।

पूरे गांव में एकजुटता व भाईचारे का संदेश भी दिया जा रहा था।हर युवा उतसाहित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा रहा।पूरी रात भजन कीर्तन चलते रहे।ग्राम पंचायत धीवरा के दर्जनों युवा अपनी आजीविका के लिए कई राज्यों में सेवा कर रहे हैं।देश की सेवा सैनिक रूप में भी इस गांव की अहम भूमिका है।आधे दर्जन से ज्यादा युवा जगह जगह धर्मप्रचार के रूप में अपनी सेवा कर रहे हैं।

वही विदेशों में भी डॉक्टर के रूप में डॉ0 लोकेश रतूड़ी (वैद्य) का अहम योगदान है।गाँव में धार्मिक कार्यों के लिए जहाँ आचार्य रोशन जगूड़ी हर एक को प्रेणा देकर सबको उत्साहित करते हैं वहीं पंडित लोकेन्द्र पैन्यूली हमेशा गाँव में देवताओं पर बहुत बड़ी आस्था के प्रति बड़ी लग्न व मेहनत करते दिखे।गाँव से दूर लोगों को घर बुला बुला कर अपनी संस्कृति को हमेशा बचाने का प्रयास करते रहते हैं। पूर्व प्रधान लोकेन्द्र रतूड़ी (प्रधानाचार्य) ने हर एक युवकों को जगाने के लिए स्वयं हर एक कार्य को करने के लिए जुटते हैं।

भजन संध्या में जहाँ वी0 भट्ट व ढोलक के कलाकार अरविन्द पैन्यूली ने अपनी कला से सबक मन मोह लिया।भजन की महारत हासिल करने वाले आचार्य रोशन जगूड़ी पूरी रातभर भजन करते दिखे। युवाओं के लिए एक प्रेणा स्रोत भी हैं।
रोशन जगूड़ी तो देश की सेवा के लिये फौज में जाना चाहते थे।जिसकी लिए उन्होंने रातदिन मेहनत भी की। लेकिन एक बार दौड़ते हुए वे काफी चिटिल हुए।जी कारण वे महीनों तक बेड रेस्ट में ही रहे।कुछ महीनों के बाद भ हिम्मत नहीं हारी।फिर उन्होंने धर्म प्रचार में जुट गए।जहां आज दर्जनों भजन व कई राज्यों में कथायें कर हर युवा के एक नाजीर पेश कर रहे हैं।गाँव के हर काम में बढ़चढ़ कर भाग लेना ।मदुर वाणी से हर एक को जीत लेते हैं।

इस दिन गाँव की महिलाएं भी बढ़चढ़ कर भाग लेती हैं। पूरे गांव के परिवार सहित मन्दिर परिसर में ही रातभर भजन कीर्तन करते हैं।हर परिवार इस दिन अपनी हाजरी नागराजा देवता के यहाँ जरूर लगते हैं।अपनी गांव से जोड़ने का अच्छा प्रयास है।

पूरी ग्राम पंचायत को रवांई एक्सप्रेस न्यूज की तरफ से कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

राकेश रतूड़ी
सम्पादक
रवाई एक्सप्रेस न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!