मोरी के सुदूरवर्ती छोटे से गांव के लाल ने कर दिया कमाल
सुधांशु भंडारी ने यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया लेवल पर 27 वां स्थान किया प्राप्त किया
गांव सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है
क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी उन्हें दी बधाई
मोरी। उत्तरकाशी के सीमान्त गाँव नानाई के सुधांशु भंडारी ने यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया लेवल पर 27 वां स्थान प्राप्त किया। सुधांशु की माता श्रीमती उजला भंडारी उपजिला अस्पताल पुरोला में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। 25 वर्षीय सुधांशु की प्रारंभिक शिक्षा मोरी से ही हुई सुधांशु ने एनआईटी श्रीनगर से 2019में बीटेक की परीक्षा पास कर इसमें भी गोल्डमेडल हासिल किया था। सुधाँशु ने अपनी पढ़ाई मामा डॉक्टर रमेश चौहान के साथ रह कर की और उनके सानिध्य में रह कर इस मुकाम पर पहुँचे । डॉक्टर रमेश चौहान ने बताया कि बचपन से ही सुधांशु मेहनती और लगनशील रहा है।
इस चयन के बाद क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश उनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान,एडवोकेट अजितपाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, राजपाल सिंह रावत, आदी ने शुभम की उपलब्धि पर बधाई दी।