उत्तराखंड

सड़क का बुरा हाल, ग्रामीणों ने स्वयं भरे गड्ढे

उत्तरकाशी –   जनपद उत्तरकाशी के  संग्राली गांव की सड़क बदहाली होने के कारण सम्बन्धित विभाग सुध नहीं ले रहा है,ग्रामीणों को  मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए आगे आना पड़ा। ग्रामीणों ने स्वयं मोटर मार्ग के किनारे नाली और सड़क के गड्ढे भरे।
जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर संग्राली गांव से वरुणावत टॉप के लिए भी ट्रैक जाता है। गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की दशा में सुधार नहीं हो पाया है। वर्ष 2016 में मोटर मार्ग पर डामरीकरण हुआ था। इसके बाद वर्ष 2022 में यहां पैच वर्क किया गया, लेकिन यह पैच वर्क अब पूरी तरह उखड़ चुका है, जिसके कारण मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं।

डामरीकरण में प्रयुक्त होने वाली रोड़ी जगह-जगह फैलने से यहां दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन से मोटर मार्ग के गड्ढे भरने की मांग की, लेकिन सिस्टम नहीं जागा तो ग्रामीणों ने स्वयं सुधारने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने कहा कि आजकल बरसात के चलते मोटर मार्ग का हालात बहुत ही खराब हो गई है, जिसके लिए ग्रामीणों ने स्वयं ही सड़क की दशा सुधारने का निर्णय लिया।
कहा कि मार्ग से लगे आईटीबीपी महिडांडा जाने वाली सड़क पर डामरीकरण व सुधार के लिए बजट आ रहा है, लेकिन गांव को जोड़ने वाली सड़क की उपेक्षा की जा रही है। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान सुखशर्मा नौटियाल, प्रमोद भट्ट, रविंद्र प्रसाद, देवी प्रसाद नौटियाल, दमोदर प्रसाद सेमवाल, नरेश नैथानी, गोपाल नैथानी, गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!