राजकीय इण्टर कॉलेज मगरों, टिहरी गढ़वाल में विधिक जन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
टिहरी – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज स्वा 0सूरत सिंह राजकीय इण्टर कॉलेज मगरों, टिहरी गढ़वाल में एक विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, अभिभावकों एवं छात्राओं को भारतीय संविधान, बाल अधिकार, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, साइबर अपराध, किशोर न्याय अधिनियम, अधिनियम, POCSO अधिनियम आदि विषयों पर कानूनी जानकारी दी।
प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी, मोटरयान अधिनियम व नशे के दुष्प्रभाव आदि कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सुषमा, यस0यस0 कुमाई , यस0सी0 सेमवाल जी, सरिता भट्ट, मीना गौड़, ममता मेवाड़ ,अभिभावक संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार , पूर्व अध्यक्ष राकेश भटट जी, प्रेम सिंह रावत ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परा विधिक स्वयंसेवी अनिता कोटनाला, पूनम, विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाये, कर्मचारी गण व विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।