पुरोला क्षेत्र में गुलदार की दहशत,कई मवेशियों को बना दिया अपना शिकार
रेंज अधिकारीआँचल गौतम को गुरदार का चाहिए साबित
कास्तकार कहाँ से लाएं गुलदार का सबूत
पुरोला – पुरोला क्षेत्र में आम लोग गुलदार द्वारा जगह जगह हमले से डरे हुए हैं, लेकिन वन विभाग के रेंज आधिकारी को गुलदार का सबूत चाहिए तभी कार्यवाही करेंगे।माह अगस्त में ग्राम पंचायत धिवरा निवासी शंकर पैन्यूली के घर के पास घोड़े को गुलदार ने मार डाला।शंकर किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग गया।वन विभाग के रेंज अधिकारी आँचल गौतम को सूचना दी गई।वनकर्मचारी मौके पर पहुँचे ।
तीन सप्ताह बाद जब शंकर अपने प्रतिनिधि प्रधान शम्भू प्रसाद को लेकर जानकारी मांगी गई तो रेंज अधिकारी आँचल गौतम ने कहा कि मुझे गुलदार के सबूत चाहिए तभी मैं रिपोर्ट लिखूंगा। गरीब कास्तकार का लाखों रुपये का घोड़ा गुलदार ने मार डाला ,रेंज अधिकारी को सबूत कैसे दें ,
ये कास्तकार की समझ से परे है। कंडियाल गांव ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश पंवार ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में भी एक कास्तकार की गाय को बीते साल जंगली जानवर ने मार गिराया लेकिन रेंज अधिकारी आँचल गौतम ने उस कास्तकार से भी केवल कार्यालय के चक्कर काटवाते रहे । आजतक उसे भी मुवावजा नही मिल पाया।टौंस वन उपप्रभागीय निधि सेमवाल से जब जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि गुरदार के सबूत न होने के कारण रेंज अधिकारी ने जाँच रिपोर्ट अभी तक नही दी है। डीएफओ डीपी बलूनी ने कहा है कि अभी जांच चल रही है ।टौंस वन विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण विलम्ब हो रहा है।