शादी बारात व सभी मांगलिक कार्यों में उपला देवरा में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित
प्रशासन के अधिकारियों ने दिया हर तरह मदद का आश्वासन
उत्तरकाशी-पुरोला विकास खण्ड के उपला देवरा के ग्रामीणों ने एक बैठक की ,जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया।समाज में शादी ब्याह में हो या जो भी मांगलिक कार्य होते हैं ज्यादातर लोग अपने मेहमानों को शराब परोसते हैं ।इस परम्परा हो देखते हुए आज का युवा वर्ग की नशे की तरफ बढ़ रहा है।उन बच्चो के माता पिता परेशान हैं। आज की पीढ़ी में एक नया देखने को मिल रहा है।जहाँ बच्चे नशा कर रहे हैं वहां बालकायें भी इस ओर बढ़ रही हैं।जिस कारण आज समाज में अराजकता फैल रही है।ग्रामीणों ने जब इस बात का अहसास हुआ तो सभी ने अपने गांव में शराब को प्रतिबंधित कर दिया। जो शराब के आदी हैं वे अब बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं।
क्योंकि कई पीने वाले का तो एक सप्ताह तक कि दावत ही खत्म हो गई। अतरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ए0के0अंशुमान से वन पंचायत सरपंच राकेश रतूड़ी ने मुलाकात कर प्रशासन से सहयोग की अपील की।जहाँ महानिदेशक अंशुमान ने पूरे गांव के लोगों को बधाई दी। वहीं जनपद उत्तरकाशी के कप्तान को भी तत्काल आदेश जारी कर दिया।ग्रामीणों की इस पहल के लिए पूरे रवांई घाटी में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।