12 से 16 अक्टूबर तक पाकिस्तान के इस्लामाबाद में लाकडॉन
इस्लामाबाद – पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले एससीओ सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर वहां की सरकार ने अपनी स्थानीय पुलिस और रेंजर्स पर भरोसा नहीं किया है. सुरक्षा के दृष्टिगत, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में पाकिस्तान सेना की तैनाती की गई है. सेना के निर्देश पर, इन क्षेत्रों में विवाह हॉल, कैफे, रेस्तरां और स्नूकर क्लबों को 12 से 16 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
एससीओ शिखर सम्मेलन पाकिस्तान की अध्यक्षता में 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होगा, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग सहित विभिन्न राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे. पिछले एक महीने में पाकिस्तान में हुई आतंकवादी घटनाओं और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शनों के कारण केंद्र सरकार को स्थानीय पुलिस और अन्य बलों पर भरोसा नहीं रहा है. इसलिए इस्लामाबाद और रावलपिंडी में पाकिस्तान सेना के 10,000 जवानों और कमांडोज को तैनात किया गया है.