उत्तराखंड

उत्तरकाशी डुंडा के हिटाणु में माफिया का राज ,वन विभाग व सिविल भूमि में अवैध कार्य

डुंडा  ( उत्तरकाशी) – जनपद उत्तरकाशी के डुंडा के निकट हिटाणु गांव में एक माफिया ने वन भूमि को काटकर सिविल भूमि में हॉटमिक्स लगाने की तैयारियों में जुटा है ।ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य को तुरंत बंद करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस गांव में पहले ही एक स्टोन क्रशर भी लगा है जिस कारण आम लोगों के स्वस्थ पर प्रतिदिन बुरा प्रभाव पड़ रहा है वही प्रशासन की मिलीभगत से अब हॉटमिक्स प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है।समाजसेवी नवनीत उनियाल ने बताया है कि जिला प्रशासन को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।वन  विभाग की भूमि को जब काटा गया तो रेंजधिकारी ने आनन फानन में माफिया का चालान कर दिया है लेकिन माफिया के हौसले इतने बुलन्द हैं कि उसे किसी का भय नहीं है।

हिटाणु में एक विश्वविद्यालय व अन्य कई शिक्षण संस्थान चल रहे हैं जहां हजारों बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए आते जाते हैं ।यदि  यहां हॉटमिक्स प्लांट लग जाता है तो बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ेगा।ग्रामीणों ने कहा है कि यदि यह निर्माण कार्य नही रुका तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। नवनीत ने कहा है कि एसडीएम देवानन्द शर्मा फोन उठने के लिए भी तैयार नहीं है।वहीं रेंजधिकारी पूजा बिष्ट का कहना है कि वन भूमि जो माफिया गौरव नौटियाल द्वारा काटी गई है वन भूमि अधिनियम के तहत  एक लाख रुपये का चालन किया गया है।वही तहसीलदार डुंडा ने मामले को राजस्व टीम को जांच के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!