हरिद्वार में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से गिरी कार, कई घायल
हरिद्वार – बहादराबाद क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास एक बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में कार चालक समेत सभी सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से सीधा नीचे आ गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और तेज रफ्तार से बचने की अपील की है।