25-30 करोड रूपये की ठगी का मास्टर माईन्ड जगदीश बोरा व कमलेश बोरा हुए गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की टीम द्वारा दो सगे भाई जगदीश बोरा जिस पर 25000/-व कमलेश बोरा पर 10,000/-रूपये के शातिर ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी
पिथौरागढ से फरार 02 ईनामी ठगों को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
25-30 करोड रूपये की ठगी का मास्टर माईन्ड जगदीश बोरा व कमलेश बोरा
विगत 03 वर्षों से गिरफ्तारी से बचने के लिये अलग-अलग राज्यो में नाम व पहचान छिपाकर अपनी माँ के साथ रह रहे थे
अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये उत्तराखण्ड राज्य के कई जनपदो एवं सी०बी०सी०आई०डी० की टीम थी प्रयासरत
देहरादून – स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप दिनांक 27.10.2024 को थाना पटेल नगर, दिल्ली क्षेत्र से जनपद पिथौरागढ़ के कोतवाली पिथौरागढ के मु०अ०स० 109/2024 धारा 420,506,406,120 बी भा०द०वि० व 03 यू०पी०आई०डी०एक्ट व 03,05,21,25 बड्स एक्ट, 11/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट एवं थाना जौलजीवी में मु०अ०स० 11/21 धारा 420, 120बी भा०द०वि० जगदीश बोरा (ईनाम 25,000/-) व कमलेश बोरा (ईनाम 10,000/- रूपये) को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्त जगदीश बोरा व कमलेश बोरा द्वारा वर्ष 2019 से पिथौरागढ़ क्षेत्र के भोले-भाले व्यक्तियों को शेयर मार्केट, अलग-अलग स्कीमो में धनराशि इन्वेस्ट कर अत्यधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लगभग 40-50 व्यक्तियों से लगभग 25-30 करोड रूपये हडप लिये तथा उनके द्वारा पैसा वापस माँगने पर बताया जाता था कि उनका पैसा शेयर मार्केट में लगा है अभी बाजार बढ़ने पर मुनाफा होने पर पैसा वापस मिल जायेगा। तुम लोग अभी और अधिक धनराशि लगाओगे तो और मुनाफा हो जायेगा। कई व्यक्तियों को हल्द्वानी जनपद नैनीताल में सस्ते दाम में जमीन दिलाने के नाम पर एडवान्स में पैसा लेकर ठगी की जाती थी। उक्त दोनो भाईयों के साथ-साथ 17 व्यक्तियों का गैंग बना हुआ था, उक्त गैंग के विरूद्व जनपद पिथौरागढ में अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है, जो अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय थे। उक्त गैंग के विरूद्ध पिथौरागढ के अलग-अलग थानो में कई अभियोग पंजीकृत है।गया था। एसटीएफ टीम विगत 02 वर्ष से इनको पकडने के लिए मैनुवल सूचना एकत्र कर रही थी एंव इनको पकडने के लिए कई राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी। उक्त एकत्र की गयी मैनुवल सूचना के आधार पर टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता पायीं।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नामः-*1. जगदीश सिंह बोरा पुत्र स्व० श्री जीवन सिंह बोरा निवासी मूल गाँव गराली पो० गराली थाना जौलजीवी जिला पिथौरागढ़ व विवेकान्द कालोनी लिंक रोड कोतवाली पिथौरागढ़ हाल नि० टी-194 टॉप फलोर बलजीत नगर नियर अब्बू पार्क लाल मन्दिर थाना पटेलनगर नई दिल्ली।
2- कमलेश सिंह बोरा स्व० श्री जीवन सिंह बोरा निवासी मूल गाँव गराली पो० गराली थाना जौलजीवी जिला पिथौरागढ़ व विवेकान्द कालोनी लिंक रोड कोतवाली पिथौरागढ़ हाल नि० टी-194 टॉप फलोर बलजीत नगर नियर अब्बू पार्क लाल मन्दिर थाना पटेलनगर नई दिल्ली।
आपराधिक इतिहासः –
1- मु0अ0सं0 109/21 धारा 420,406,506, 120 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट व 3,5,21,25 BUDS Act थाना कोतवाली पिथौरागढ जनपद पिथौरागढ।
2- मु०अ०सं० 11/21 धारा 420, 120बी भादवि थाना जौलजीवी जनपद पिथौरागढ।
3- मु०अ०सं० 11/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली पिथौरागढ जनपद पिथौरागढ।
एस०टी०एफ० टीमः –
1. नि० यशपाल सिंह बिष्ट
2. उ०नि० नरोत्तम विष्ट
3. अ०3०नि० हितेश कुमार
4. हे०को० अनूप भाटी
5. हे०कां० विरेन्द्र नौटियाल
6. हे०कां० कैलाश नयाल
7. हे०कां० अर्जुन रावत
8. कां० अनिल कुमार
9. कां० देवेन्द्र कुमार
10. कां० सितान्स कुमार