उत्तराखंड

मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल पहुंचे वर्ड 85 में,पार्षद माम चन्द वर्मा के लिये की वोट की अपील

देहरादून – देहरादून नगर निगम के भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल  वार्ड 85 मथुरोंवाला में भारी जन समूह के साथ पहुंचे।उनके साथ विधायक विनोद चमोली, अजय कोठियाल, कैंट बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष वीना नौटियाल व दर्जनों भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

वार्ड 85 से भाजपा के पार्षद  प्रत्याशी मामचंद ने कहा कि भाजपा ने मेरे पर भरोसा जताया है लेकिन जिन लोगों को टिकट नही मिला वे आज पार्टी को छोड़कर अलग राग अलाप रहे हैं।मामचंद निवर्तमान पार्षद कांग्रेस से ही जीतकर आये थे कुछ माह पहले मामचंद  भाजपा में शामिल हो गये।पार्टी ने उन्हें टिकट भी दे दिया ,जिन कार्यकर्ताओं ने सालों से भाजपा में अपनी उम्र बिता दी उन्हें दरकिनार कर दिया।जिस कारण भाजपा के सोबत रमोला  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद के लिए चुनाव में उतर गए।मामचंद ने भी निर्दलीयों पर आरोप जड़ दिया कहा कि मेरी चार पीढ़ी मोथरोवाला में ही जन्मे फिर जब ऐसा सुनने में आता है कि यह बाहर का है तो फिर बहुत दुख भी होता है।

विधायक विनोद चमोली ने कहा कि प्रदेश में नगर निकाय के चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपनी हार की बौखलाहट के लिये जगह जगह निर्दलीय प्रत्याशी को उतार रही।उनका काम केवल भाजपा की छवि खराब करना है ,उनके किसी भी तरह के भ्रमक प्रचार से कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

कर्नल अजय कोठियाल ने भी मेयर पद  के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में वोट की अपील की।

सौरभ थपलियाल ने कहा कि देहरादून में शहर की हालात बहुत खराब हो गयी है सड़क रास्ते गली मोहल्लों में अव्यवस्था के कारण लोगों को आई परेशानी हो रही है अभी तक सड़कों पर नाली नही बन पाई है ,बरसात में पूरे शहर में पानी भर जाता ,जिस कारण आमजन परेशान हो रहा है।

युवाओं को नशे की तरफ धकेला जा रहा है इसको रोकना सबका कर्तव्य है।जो इस धन्दे से जुड़े हैं उन्हें जल्दी ही उत्तराखंड से बाहर करने का काम किया जायेगा।देहरादून जिस पहिचान से जानी जाती थी उसे उसी पहिचान के लिये सबका साथ चाहिए।

सौरभ थपलियाल ने आज दीपनगर में भी अपनी जनसभाएं की ।भाजपा का आज बंगाली कोठी से एक विशाल रैली का भी आयोजन किया गया।जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!