उत्तराखंड

लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक

उत्तरकाशी  –  जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के साथ ही मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से चुनाव ड्यूटी को अत्यधिक गम्भीरता से लेने की अपेक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यों में देरी और लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीँ किया जाएगा।

जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर स्वीप की गतिविधियों का आयोजन कर कार्यक्रमों की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यो में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक इस्तेमाल किया जाए और विभिन्न कार्यों व सूचनाओं के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयार किए गए एप्स का प्रयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने बूथ स्तर से भी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बीएलओ एप का उपयोग सुनिश्चित कराने की हिदायत भी दी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों को बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था करने के साथ ही निर्वाचन कार्यो के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी में दोहराव न किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी सूचनाएं और ब्यौरे अपडेट रखे जांय और जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में कार्यावधि व कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के साथ ही एआरओ स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष अभी से सक्रिय कर दिया जाय।
जिलाधिकारी ने जोनल और सेक्टर में मजिस्ट्रेट से  वलनरेबल बूथ मैपिंग से संबंधित ब्यौरे तैयार रखने की अपेक्षा करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन अविलंब कर सहायक रिटर्निग अधिकारी और मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्मिक वहाँ पर जाकर लोगों को अधिक अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की योजना, परिवहन और यातायात सहित चुनाव से सम्बंधित विभिन्न व्यवस्थाओं व तैयारियों पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, बृजेश कुमार तिवारी, नवाजिश खलिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारो राकेश मोहन राणा, स्वीप समन्वयक मंगल सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!