समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के संबंध में राज्य के गृह सचिव श्री शैलेश बगोली के साथ हुई बैठक
उत्तरकाशी – समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन के लिए जिले में तहसील, ब्लॉक व नगर निकायों के स्तर पर रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रारों को नामित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि यूसीसी के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर नामित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था भी की गई है।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के संबंध में राज्य के गृह सचिव शैलेश बगोली के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में यूसीसी के क्रियान्वयन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जन सामान्य की सुलभता के दृष्टिगत समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए शासन के द्वारा तैयार कराए गए गए पोर्टल तथा मोबाइल एप पर पंजीकरण, अपील आदि की समस्त सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध रहेंगी। शासन के दिशा-निर्देशानुसार यूसीसी के प्राविधानों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए जिले में रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रारों को नामित करते हुए यूसीसी के पोर्टल व एप पर कार्य करने हेतु संबंधित अधिकारियों की यूजर आईडी तैयार कराई गई है। आवश्यक होने पर किसी अधिकारी की यूजर आईडी में बदलाव के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यूसीसी के क्रियान्वयन को लेकर तहसील व ब्लॉक तथा नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के लिए संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को रजिस्ट्रार बनाया गया है। जबकि तहसील व ब्लॉकों के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सब रजिस्ट्रार नामित किया गया है और नगर पालिका व नगर पंचायत के स्तर पर संबंधित निकाय के अधिशासी अधिकारी सब रजिस्ट्रार नामित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि यूसीसी के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित तहसीलों व ब्लॉकों के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नामित उप जिलाधिकारियों और सब रजिस्ट्रारों के रूप में नामित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों के साथ ही निबंधन विभाग के सब रजिस्ट्रारों को विकासखंडवार प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गई है। भटवाड़ी ब्लॉक के रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रारों का प्रशिक्षण कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम उत्तरकाशी में होगा, जबकि डुंडा व चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का प्रशिक्षण विकास खंड डुंडा, नौगांव ब्लॉक का प्रशिक्षण विकास खंड नौगांव और पुरोला व मोरी ब्लॉक के नामित अधिकारियों का प्रशिक्षण विकास खंड पुरोला में आयोजित कराया जाएगा। नगर निकायों के रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार भी संबंधित ब्लॉक के साथ ही प्रशिक्षण लेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों को यूसीसी के सभी प्राविधानों की समुचित जानकारी हासिल कर लागू इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।