उत्तराखंड

उत्तरकाशी जनपद के पर्यवेक्षक प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने नगरपालिका अध्यक्ष व सभासादों के लिये की रायशुमारी

उत्तरकाशी –  भारतीय जनता पार्टी कार्यालय ज्ञानसु उत्तरकाशी में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा की अध्यक्षता में बाडाहाट नगरपालिका, चिन्यालीसौड़ नगरपालिका के अध्यक्ष सभासदों हेतु रायशुमारी बैठक का आयोजन किया गया।

उत्तरकाशी जनपद के पर्यवेक्षक प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विनोद रतूड़ी ,घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ,प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा गीता रावत, का पार्टी कार्यालय पहुंचने पर यहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

पार्टी कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तरकाशी जनपद के पर्यवेक्षक व घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा हमारी लड़ाई कमल के फूल को जिताने की है ,प्रदेश नेतृत्व जिसको भी चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत करेगा हम सभी उसी के लिए काम करते हुए इस बाबा विश्वनाथ की धरती पर कमल खिलाएंगे।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष टिहरी विनोद रतूडी ने कहा भाजपा सामूहिक निर्णय लेती है और हम सभी को उसी का पालन करना है निश्चित तौर पर बडाहाट नगर पालिका, चिन्यालीसौड़ नगरपालिका, बीजेपी जीतेगी आज लोगों को भाजपा के नेतृत्व पर विश्वास है।

इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गीता रावत ने कहा प्रदेश नेतृत्व जिसको भी कमल के फूल पर अधिकृत करेगा हम सभी उसी प्रत्याशी के लिए काम करेंगें।

जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा यहां पहुंचे सभी पर्यवेक्षक सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के भाव पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाएंगे। पार्टी नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा हम सभी पार्टी के निर्णय के साथ खड़े रहेंगे , सभी को विश्वास है की काशी विश्वनाथ कि धरती पर भाजपा का प्रचम लहराएगा ,प्रत्येक कार्यकर्ता की असली निष्ठा अपनी पार्टी के साथ होनी चाहिए।
बाबा विश्वनाथ की धरती से निश्चित तौर पर ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर हम उत्तरकाशी के विकास को गति देंगे।
इस अवसर पर स्वराज विद्वान, सुधा गुप्ता ,जिला महामंत्री नागेंद्र सिंह चौहान , मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह गंगाडी नगर अध्यक्ष राजीव बहुगुणा , वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट जयवीर चौहान सहित नगरपालिका के अनेक अध्यक्ष प्रत्याशी, सभासदों के प्रत्याशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!