खनन अधिकारी ने नौगांव- राजगढ़ी मोटर मार्ग पर किया औचक निरीक्षण
नौगांव – खनन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया की आज 11 बजे से तहसील बडकोट के नौगांव में अवैध खनन परिवहन में नौगांव- राजगढ़ी मोटर मार्ग पर औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मुंगरा पुल के निकट नौगांव की ओर से एक ट्रक बोल्डर भरकर आता दिखा, जिसे रोककर रवन्ना प्रपत्र मांगा गया जिसमें वाहन चालक कोई रवन्ना नही दिखा पाया।
वाहन संख्या UK07 CD 2679 जिसमे 04 टन बोल्डर पाया गया। जिसका ऑनलाइन चालान किया गया है, तदोपरांत टीम ग्राम पौंटी के तोक इंद्रेली के पास एक ट्रैक्टर पत्थर भरा मिला जिसमें 02 टन पत्थर बिना रवन्ना के परिवहन किया जा रहा था, ट्रैक्टर संख्या UK16 C 5448 का ऑनलाइन चालान किया गया और वाहन को स्टोन क्रेशर के सुपुर्दगी में किया गया है। उक्त कार्यवाही में आज उपजिलाधिकारी बडकोट बृजेश कुमार तिवारी, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार बडकोट रीनू सैनी व राजस्व व खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।