विधायक दुर्गेश्वर लाल ने 14 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दल को बर्टन व आवश्यक सामग्री की वितरत
मोरी – आज विकास खण्ड मोरी में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी विधायक निधि से गडूगाड़ पट्टी मासमोर बंगाण पट्टी सिंगतूर पट्टी के 14 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों को सामुहिक कार्यक्रमों हेतु सामाग्री टैंट, कुर्सियां , बर्तन, दरी , डोलक आदि कुल 15 वस्तुओं का वितरण किया।
जिससे महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने अभिनव पहल की सराहना करते हुए विधायक का आभार प्रकट किया।
पुरोला विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस सामाग्री से महिलाओं एवं ग्रामीणों को सामूहिक आयोजनों धार्मिक अनुष्ठानों एवं विवाह आदि कार्यक्रमों के सम्पादन में सुलभता होगी, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है , प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को तीव्र गति से बल मिला है , तीन तलाक कानून बनाने , यू सी सी कानून एवं संविधान में महिलाओं की सुरक्षा एवं न्याय देने के लिए संशोधन करने का कार्य महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य हमारी सरकार ने किए हैं इस दौरान उन्होंने पुरोला विधानसभा में विगत तीन वर्षों में हुए एतिहासिक विकास के कार्यों को महिलाओं के सम्मुख रखा इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के द्वारा अपने 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान बहुत बड़े बड़े ऐतिहासिक विकास के कार्य हुए हैं जिसकी सहराना पुरा क्षेत्र कर रहा है और विधायक द्वारा साफ सुथरे रूप से कार्य किया जा रहा है किसी भी तरह का लोभ मोह छोड़कर समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। आजतक के विधायकों द्वारा विधायक निधि में बन्दर बांट की जाती थी अब प्रत्येक गांव को सामूहिक रूप से विधायक निधि दी जा रही है ।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मोरी प्रेम सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ ज्येष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे