विधायक दुर्गेश्वर लाल “गाँव चलो अभियान ” के अंतर्गत कई बूथों पर किया जन संवाद
नौगांव – विधानसभा पुरोला के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी मण्डल “गाँव चलो अभियान “बर्नीगाड़ में दिनांक 10फरवरी2024 से 11फरवरी 2024 तक ” गांव चलो अभियान “के अन्तर्गत बूथ संख्या -139 ग्राम हिमरोल, बूथ संख्या -136 ग्राम कपनोल प्रथम कपनोल द्वितीय, बूथ संख्या -138 ठोल्यूंका, बूथ संख्या 137 ग्राम गैर (मुगरसन्ति) में जन संपर्क जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल रहे।
अपने दो दिवसीय गांव चलो अभियान प्रवास के दौरान विधायक ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से ग्रामीणों को अवगत कराया और कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस दौरान विधायक ने गांव में चौपाल लगाकर अपनी विधायक निधि से सार्वजनिक कार्य बारात घर ,पंचायत चौक खेल मैदान आदि के लिए घोषणाएं की ।
इस दौरान सैंकड़ों कांग्रेस एवं अन्य दलों के कार्यकर्ता मोदी जी एवं धामी जी तथा विधायक के कार्यों से एवं भारतीय जनता पार्टी रीति नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने इस दौरान विभिन्न गांवों में सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और विश्व में एक अलग ही पहचान बना रहा है, सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है, कोरोना काल से अब तक बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है , अयोध्या में श्रीराम का भव्य एवं दिव्य मंदिर बनाया गया , कश्मीर में धारा 370,35ए हटाई गई,देश सेना को मजबूत बनाया गया है,देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है, गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है, उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता कानून पारित किया गया है,
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आल वेदर रोड़ बनाई गई है , धामों का विकास और हर्बटपुर से बड़कोट तक आल वेदर रोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो गई है और बर्नीगाड़ से राड़ी तक डामरीकरण के लिए अनुरक्षण मद में लगभग 7 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं, इसी मार्ग पर लगभग 7 करोड़ की लागत से क्रेश वैरियर लगाए जा रहे हैं, विधायक ने कहा प्रदेश में धामी जी के नेतृत्व में यशस्वी सरकार चल रही है हमारी सरकार सरलीकरण, निस्तारीकरण, समाधान एवं संतुष्टिकरण का मूल मंत्र लेकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास कार्य कर रही है
2024 लोकसभा चुनाव में मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
अबकी बार 400 पार का नारा साकार होने जा रहा है
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बर्नीगाड़ दिनेश नौटियाल, सरदार सिंह राणा, मण्डल महामंत्री अनिल चौहान,सूरत सिंह पंवार,देव बडोनी, सुदेश बडोनी,जयेन्द्र राणा, अजित पाल रावत, जयवीर राणा, मनमोहन नेगी, हेमलता डोभाल, उमेन्द्र आस्टा,शशीमोहन डोभाल, प्रेम पंचोली,कृपाल राणा,ज्वार सिंह,चंडी प्रसाद,अत्तर सिंह,खजान पंवार आदि कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।