उत्तराखंड के सहकारी स्कूलों में 80हजार से ज्यादा हुए नये एडमिसन
देहरादून – उत्तराखंड में सभी जनपदों का आंकड़ा बता रहा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या अभी कम नही है।पूरे प्रदेश में नए एडमिशन लेने आने वाले बच्चों की खूब खातिर दारी हो रही है विभाग के सभी अधिकारी सभी जनपदों में कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।महानिदेशक झरना कमठान भी स्कूलों में नये एडमिसन वाले बच्चों का स्वागत करते दिख रही हैं। उत्तराखंडमें अभी तक 80हजार से भी ज्यादा एडमिसन प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक में हो चुके हैं।