अवैध अफीम की खेती के मामले में मोरी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मोरी – थाना मोरी पुलिस द्वारा अवैध रुप से अफीम की खेती करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। मई 2023 में मोरी क्षेत्रान्तर्गत थुनारा गांव के गोठिया नामक तोक में कुछ लोगों द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध अफीम की खेती की जा रही थी, पुलिस व प्रसाशन की टीम द्वारा छापेमारी कर करीब 2 बीघा भू-भाग पर उगाई गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया था तथा अफीम की पैदावार करने वाले लोगों के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/18 में अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त मामले में पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही/छानबीन करते हुये कल 14.11.2024 की सांय को मामले में संलिप्त नरेन्द्र नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त- नरेन्द्र पुत्र फक्कूदास निवासी थुनारा डामटी, थाना मोरी उत्तरकाशी, उम्र 50 वर्ष।
पुलिस टीम-
1- श्री रणवीर सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2- कानि0 अनिल तोमर
3- कानि0 गणेश राणा