मूल निवास व भू कानून के लिए आंदोलन जारी
देहरादून – आंदोलनकारी मंच एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने देहरादून और ऋषिकेश में भू कानून, मूल निवास अधिकार के लिए रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने भू कानून और मूल निवास को लेकर शहीद स्मारक से ऋषिकेश स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक, एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। रैली में सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान आंदोलनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि जो भी सरकार सत्ता में आई उसने कभी उत्तराखंड के विकास की ओर ध्यान नही दिया । आज यहां के निवासियों की जमीन बेचकर, जंगल काटकर सरकार बाहर के लोगों को जमीन दिलवा रही है। अगर जल्द ही निर्णायक कदम नहीं उठाए गये तो सरकार के खिलाफ एक बडा आआंदोलन किया जायेगा।उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था ढीली रही।ज्ञापन देने के दौरान नवनीत गुसाईं, सुरेश कुमार आदिदर्जनों लोग मौजूद रहे।