30 जनवरी को शहीद हमीर पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल में बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
उत्तरकाशी – – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 30 जनवरी को शहीद हमीर पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल पट्टी गाजणा (उप तहसील धौंतरी) में पूर्वाह्न 11:00 बजे से बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सीनियर सिविल जज श्वेता राणा चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस शिविर में जनता को विभिन्न कानूनी विषयों पर उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया जाएगा। शिविर में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और असंगठित कार्मिकों के पंजीकरण भी करवाए जाएंगे। इस मौके पर चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने क्षेत्र की जनता सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से उक्त शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है जिलाधिकारी ने इस सिलसिले में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक परिपत्र जारी करते हुए श्रीकालखाल में आयोजित उक्त विधिक साक्षरता शिविर में प्रतिभाग कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने की अपेक्षा की है।