देहरादून के माथोरोंवाला वाला में मशरूम उत्पादन केंद्र पर नगर निगम का छापा
मशरूम केंद्र पर जगह जगह पानी जमा होने से डेंगू मच्छर के मिले लार्वा
मथोरोवाला। डांडी गांव में एक घर पर मशरूम उत्पादन कई महीनों से हो रहा है ।पड़ोसी के घर पर कीड़े मकोड़े आने से परेशान हो कर नगर निगम को कार्यवाही के लिए कहा गया।नगर निगम ने जब घर की छानबीन की तो वहां पर जगह जगह पानी भरा मिला।एक पानी से भरे वर्तन पर डेंगू का लार्वा भी पाया गया।
जिस पर नगर निगम के इंस्पेक्टर विश्वनाथ चौहान ने मशरूम उत्पादन करने वाले दुर्गा प्रसाद बहुगुणा को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे घर व बाहर की पूरी सफाई करें।जो पानी जगह जगह इकठ्ठा है उसे हटा दें।नगर निगम के द्वारा उनसे 1000 रुपये का चालान वसूला गया।