उत्तराखंड

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तराखंड 1 अक्टूबर को नई पेंशन योजना NPS और यूनिफाइड पेंशन योजना UPS की प्रतियां जलाएंगे

देहरादून – उत्तराखंड के प्रत्येक कार्यालय/ब्लॉक/तहसील/जनपद स्तर पर NPS एवं UPS की प्रतियां जलेगी।

इसमें समस्त जनपद कार्यकारिणी एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे । NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणी पैन्यूली ने कहा कि 1 अक्टूबर 2005 को उत्तराखंड में नई पेंशन योजना NPS लागू हुआ यह दिन उत्तराखंड के तमाम शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए काला दिवस है इसी दिन कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर पुरानी पेंशन को समाप्त कर नई पेंशन योजना को लाया गया जिसमें कि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं हैं और अब केंद्र सरकार एक और नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों पर यूनिफाइड पेंशन योजना UPS के रूप में थोप रहीं हैं जिसका की सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा विरोध किया जा रहा हैं उत्तराखंड के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी रूप अपने कार्यालय/कार्यास्थल में NPS एवं UPS की प्रतियां जलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में समस्त जनपद शिक्षक / कर्मचारी भाग लेंगे । NMOPS Uttrakhand के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जग मोहन सिंह रावत का कहना है कि नई पेंशन योजना NPS एवं यूनिफाइड पेंशन योजना UPS के विरोध में 26 सितम्बर को जो NMOPS के आह्वान पर देश के समस्त जनपद मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकाली गई वह बहुत ही ऐतिहासिक था। आने वाले 15 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में भारत की राजधानी दिल्ली में NMOPS का अधिवेशन बुलाया जाएगा जिसमें आगामी ठोस रणनीति तैयार की जाएगी । NMOPS के कार्यक्रमों में शिक्षक एवं कर्मचारी पूरे जोश और मनोयोग के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं । कल के कार्यक्रम में अपने-अपने कार्य स्थलों पर ही सभी शिक्षक कर्मचारी NPS-UPS की प्रतियां जलाएंगे
NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को लड़कर विजय प्राप्त किया जाएगा।
1 अक्टूबर के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के सभी शिक्षक कर्मचारी भाग लेंगे।
प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा 1 अक्टूबर को NPS-UPS की प्रतियां जलाने को लेकर उत्तराखंड के सभी शिक्षक कर्मचारियों को अवगत करवाया गया है। इस अवसर पर जीत मणि पैन्यूली, प्रांतीय अध्यक्ष, जग मोहन सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूर्य सिंह पंवार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रांतीय प्रवक्ता, उर्मिला द्विवेदी प्रांतीय अध्यक्ष (महिला), शान्तनु शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण कोरंगा, धीरेन्द्र कुमार पाठक, सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी, पुष्कर राज बहुगुणा संयुक्त मंत्री, अजीत सिंह चौहान मीडिया प्रभारी, विनोद मल्ल संगठन मन्त्री, विकास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गढ़वाल,देवेन्द्र फरस्वाण मण्डल सचिव गढ़वाल,श्याम सिंह चौहान मण्डल उपाध्यक्ष, अनिल सिंह पंवार महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग, अमित शेखर सिंह नेगी प्रांतीय अध्यक्ष रेशम विभाग, सुनील गुसांई जनपद अध्यक्ष देहरादून, हेमलता कजालिया जनपद सचिव देहरादून, रुचि पैन्यूली सहसपुर, संतोष गडोई विकासनगर, सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी जनपद अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, आशीष जोशी जिलाध्यक्ष उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ/ जनपद अध्यक्ष उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ, सुखदेव सैनी जनपद अध्यक्ष हरिद्वार, रंजीत जीत कौर जनपद अध्यक्ष(महिला), सदाशिव भास्कर जनपद प्रभारी हरिद्वार, मनोज बरछीवाल, दीपक चौहान जनपद सचिव हरिद्वार, प्रकाश विजल्वाण जनपद अध्यक्ष उत्तरकाशी, भूपेंद्र सिंह विष्ट जनपद सचिव उत्तरकाशी, उत्तम राणा, पूर्ण सिंह राणा जनपद अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल, सुशील तिवारी जनपद सचिव टिहरी गढ़वाल, अजवीर रावत जनपद प्रभारी टिहरी गढ़वाल, चन्द्रवीर सिंह नेगी अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल, प्रमोद सिंह नेगी मंडल उपाध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, मोहन सिंह रावत जनपद अध्यक्ष चमोली, महिपाल सिंह चौहान, अनूप जदली जनपद सचिव पौड़ी गढ़वाल, एस.एस.राणा जनपद अध्यक्ष रुद्र प्रयाग, हुकम सिंह नयाल जनपद अध्यक्ष उधम सिंह नगर, मीनाक्षी कीर्ति जनपद अध्यक्ष नैनीताल, मदन वर्तवाल जनपद सचिव नैनीताल, गणेश भण्डारी जनपद अध्यक्ष अल्मोड़ा, भूपेंद्र चिलवाल जनपद सचिव अल्मोड़ा, गोविन्द मेहता जनपद अध्यक्ष चम्पावत, हरेंद्र सिंह रावल जनपद अध्यक्ष बागेश्वर, कमलेश पांडे जनपद सचिव बागेश्वर, विजेन्द्र लुण्ठी जनपद अध्यक्ष पिथौरागढ, मोहित विष्ट जनपद सचिव पिथौरागढ, नीरज नौटियाल, निर्मल सिंह नेगी आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!