गोविंद वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क के उपनिदेशक डॉ अभिलाषा सिंह की नयी पहल
युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण जरूरी
पर्यटन से लगे गांव के युवाओं को दो -दो दिन के प्रशिक्षण का किया जा रहा आयोजन
पुरोला। गोविंद वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों युवाओं को पर्यटन के गुर सिखाए जाने के लिए उपनिदेशक डॉ अभिलाषा सिंह ने सँकरी में दो चरण में प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। प्रथम चरण 18-12-23 से 19-12-23 तक है तथा दूसरे चरण की तिथि 2-1-24 से 5-1-24 तक निश्चित की है। जिसमें लगभग 50 से ज्यादा युवाओं की आने की सम्भावना है।
डॉ अभिलाषा ने बताया कि पर्यंटन के लिए यह क्षेत्र बहुत अच्छा है लेकिन स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। यहां जानकारी के अभाव के कारण बाहर की कम्पनी काम कर रही है। स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर सभी लोग अपना रोजगर शुरू कर देंगे। जल्दी ही विभाग अपनी बेवसाइट तैयार कर रही है ताकि यही से ही पर्यटकों की बुकिंग यहीं से हो सके।