अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी – वर्तमान में जनपद में चारधाम यात्रा प्रचलित है, यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल नियुक्त किया गया है, चारधाम यात्रा के बीच कुछ असमाजिक तत्व यात्रा फायदा उठाकर अवैध नशे के कारोबार को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं, यात्रा के सुरक्षित संचालन के साथ-साथ नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एसओजी एवं एनटीएफ की टीम को एक्टिव मोड में रहते हुये ऐसे संदिग्धों की लगातार निगरानी कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं, कल दिनांक 28.05.2024 की देर सायं को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह व प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा के नेतृत्व मे कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये महर्षि आश्रम डुण्डा के पास से संतोष रावत नामक युवक को 3.51 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त- संतोष रावत पुत्र रणवीर सिंह रावत निवासी मातली उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 तस्लीम आरिफ- चौकी प्रभारी डुण्डा
2- हे0कानि0 गजपाल
3- हे0कानि0 मोहन सिंह
4- एसओजी उत्तरकाशी