उत्तराखंड

जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के नंबर हुए जारी

उत्तरकाशी   –  जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आम लोगों की जानकारी के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के नंबर जारी करते हुए कहा है कि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में नियंत्रण कक्ष से चौबीसों घंटे संपर्क साधा जा सकता है। जिलाधिकारी ने मानसून को देखते हुए सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को निरंतर सतर्क रहकर किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के माध्यम से सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा है कि नियंत्रण कक्ष एवं आपदा प्रबंधन के व्हा्ट्सएप ग्रुप के माध्यम से जारी होने वाली किसी भी प्रकार की आकस्मिकता या आपदा की सूचना पर संबंधित विभाग व कार्मिक न्यूनतम रिस्पांस टाईम में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके लिए अलग से निर्देशों का कतई इंतजार न करें। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागो व संगठनों को हिदायत दी है कि सड़कों के अवरूद्ध होने की दशा में वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने की व्यवस्था की जाय और सड़कों को खोले जाने के काम को युद्धस्तर पर संचालित किया जाय।
वर्षाकाल को देखते हुए जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे संचालित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से दूरभाष नंबर 01374-222722, टोलफ्री नंबर 1077-222126, मोबाईल नंबर 7500337269 तथा 7310913129 पर संपर्क किया जा सकता है। तहसील भटवाड़ी के नियंत्रण कक्ष से दूरभाष नंबर 8171714257, उप तहसील जोशियाड़ा में 9105886679, तहसील डुंडा में 7895734674, उप तहसील धांतरी में 7534983612, तहसील चिन्यालीसौड़ में 01371-237893, 7453830457, तहसील बड़कोट में 8439891878, तहसील पुरोला में 6396055368 और तहसल मोरी में दूरभाष नंबर 95448160660 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!