खेल

वनडे विश्व कप 2023- पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 27 रन बनाए।

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह इस विश्व कप में लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। क्विंटन डिकॉक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका आखिरी विश्व कप भी है।

ऑस्ट्रेलिया की यह विश्व कप में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड 118 रन का था। 1983 विश्व कप में भारत ने केम्सफोर्ड में ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों से हराया था। कंगारू टीम साल 2000 के बाद चौथी बार विश्व कप में 200 के अंदर सिमट गई। इस विश्व कप के शुरुआती दोनों मैचों में टीम 200 रन नहीं बना सकी थी और 10 विकेट गिर गए थे। भारत के खिलाफ उसने 199 रन बनाए थे। इससे पहले ऐसा 2015 और 2011 विश्व कप में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!