ध्वजारोहण के समय अधिकारी को लगी गोली
देहरादून — गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण के दौरान डोईवाला शुगर मिल में गंभीर लापरवाही सामने आई है। इस दौरान सुरक्षा कर्मी की राइफल से गोली चल गई। गोली के छर्रे ध्वजारोहण की तैयारी कर रहे अधिशासी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अफसर दिनेश प्रताप सिंह के पेट में जा लगे। इससे वह घायल हो गए। घायल होने के बाद भी उन्होंने न सिर्फ ध्वजारोहण किया, बल्कि राष्ट्रगान के बाद संविधान के पालन और रक्षा की शपथ भी दिलाई।डोईवाला शुगर मिल में ध्वजारोहण के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा है। इसी परंपरा के लिए सुरक्षा कर्मी हर्ष फायरिंग के लिए मोर्चा जमा रहा था। राइफल का मुहं सामने ध्वजारोहण के लिए खड़े अधिशासी निदेशक डीपी सिंह की तरफ था। तभी अचानक राइफल से गोली निकल पड़ी। गनीमत रही कि गोली थोड़ी दूर पर जमीन से जा टकराई।राइफ़ल से निकले 312 बोर के छर्रे अधिशासी निदेशक के पेट में जा लगे। ध्वजारोहण के दौरान इतनी बड़ी चूक हो जाने से हर कोई सकते में है।
गोली चलने के बाद अधिशासी निदेशक डीपी सिंह शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रकरण की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई।