निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया की आखरी दिन 21 ने अध्यक्ष पदों पर किया नामांकन
पुरोला – यमुनाघाटी में नगर निकायों के निर्वाचन-2024 के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार जिले में आखिरी दिन बड़कोट, नौगांव, पुरोला निकाय के रिटर्निंग अधिकारियों के सामने अध्यक्ष पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये गये। पार्षद पदों के लिए 82 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया के आखरी दिन यमुनाघाटी के बड़कोट नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर 10 और सभासद पद के 28 और पुरोला नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 7 और सभासद के लिए 28 और नगर पंचायत नौगांव में अध्यक्ष पद के लिए 4 और सभासद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया ।
बड़कोट से अध्यक्ष पद के लिए 1- अतोल सिंह रावत (भाजपा)
2-विजयपाल रावत (कांग्रेस)
3-विनोद डोभाल ‘कुतरू’ निर्दलीय
4-सुनील थपलियाल निर्दलीय
5-अजय रावत निर्दलीय
6-कपिल देव रावत निर्दलीय
7-सोबन सिंह राणा निर्दलीय
8-कृष्णा राणा निर्दलीय
9- पुरण सिंह निर्दलीय
10- राजाराम जगुड़ी निर्दलीय
नौगांव नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद की दावेदारी-
1- विपिन कुमार कांग्रेस
2- जय प्रकाश इंदवान निर्दलीय
3- विजय कुमार (भाजपा)
4-यशवंत कुमार निर्दलीय
पुरोला नगर पालिका में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
1-हरिमोहन जुवांठा निर्दलीय
2-बिहारी लाल शाह (कांग्रेस)
3-रजनी देवी (पत्नी बिहारी लाल शाह) निर्दलीय
4-अमीचंद शाह निर्दलीय
5-प्रकाश कुमार निर्दलीय
6-कमल दास निर्दलीय
7-प्यारे लाल हिमानी (भाजपा) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।