हरेला पर्व के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बड़कोट – पर्यावरण संरक्षण को समर्पित उत्तराखण्ड़ के लोकपर्व ‘हरेला’ के अवसर पर आज दिनांक 16.07.2024 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा पौलगांव व तुनाल्का बडकोट क्षेत्र में वन विभाग द्वारा आयोजित “हरेला महोत्सव” कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस दौरान डीएफओ रविन्द्र पुण्डीर, एसडीएम बडकोट श्री मुकेश चन्द्र रमोला, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत, थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मगण, जनप्रतिनिधियों व छात्राओं के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी सहित जनपद के समस्त कोतवाली/थाना व फायर स्टेशन पर प्रभारियों के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस जवानों द्वारा वृहत स्तर पर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये गये।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि हरेला का पर्व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है। पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सन्तुलित बनाये रखनें के लिये अमूल्य धरोहर हैं। आईये, सभी लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभायें।