वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले 01 शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार
शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कोतवाली क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साइकिल हुई बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए देता है वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम
अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी की घटना में जा चुका है जेल, अभियुक्त के विरूद्व जनपद के अलग अलग थानो में चोरी/वाहन चोरी के 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत
देहरादून – गोविन्द कुमार आर्य पुत्र त्रिलोक चन्द निवासी राजा रोड देहरादून द्वारा कोतवाली में आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी होंडा साइन मोटरसाइकिल संख्या- यू0के0-07डीएच-9769 को राजा रोड से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में तत्काल मु0अ0सं0-484/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया।
2- दिनांक 18-11-2024 को वादी श्री इमरान द्वारा कोतवाली नगर में उनकी अपाचे मोटर साईकिल संख्या यू0के0 07 एएम-8646 को राजा रोड के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के सम्बंध में तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-485/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को घटनाओ के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थलो का निरीक्षण करते हुए, घटनास्थल के आस पास आने-जाने वाले मागों के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी की गई, साथ ही पुराने वाहन चोरों का सत्यापन करते हुये स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19-11-2024 की सुबह वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनीत सजवाण पुत्र महेन्द्र सिंह सजवाण को मद्रासी कॉलोनी क्षेत्र में एक खंडर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा खंडर के अंदर छुपाकर रखी गयी चोरी की 03 मोटरसाइकिले बरामद की गई, जिनके संबंध में कोतवाली नगर तथा कोतवाली डालनवाला में वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत है।
पूछताछ विवरण
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त घटनाओ को अंजाम दिया गया था, उसके द्वारा ऐसी गाडियां चिन्हित की जाती है जो पार्किंग में नही लगी होती है, इस दौरान वह नम्बर प्लेट छुपा कर वाहनों का प्रयोग करता था। उसके द्वारा अलग- अलग स्थानो से कुल 03 मोटर साईकिलें चुरायी गई थी, जिन्हे उसने मद्रासी काँलोनी के पास खण्डहर में छुपाकर रखा था, जिन्हें बेचने की फिराक में वह ग्राहकों की तलाश कर रहा था। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है, अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी तथा वाहन चोरी के कुल 12 अभियोग पंजीकृत हैं।
kनाम/पता अभियुक्त
1-विनीत सजवाण पुत्र महेन्द्र सिंह सजवाण निवासी 06 नम्बर पुलिया गढवाली काँलोनी, थाना रायपुर, देहरादून उम्र -30 वर्ष।
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 546/21 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून।
2- मु0अ0सं0- 546/22 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून।
3- मु0अ0सं0- 572/22 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून।
4- मु0अ0सं0- 463/23 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून।
5- मु0अ0सं0- 472/23 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून।
6- मु0अ0सं0- 473/23 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून।
7- मु0अ0सं0- 477/23 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून।
8- मु0अ0सं0- 476/22 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
9- मु0अ0सं0- 477/22 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
10- मु0अ0सं0-247/2024 धारा 303(2) /317(2) बीएनएस, थाना डालनवाला, देहरादून।
11- मु0अ0सं0-484/2024 धारा 303(2) बीएनएस, कोतवाली नगर, देहरादून
12- मु0अ0सं0-485/2024 धारा 303(2) बीएनएस, कोतवाली नगर, देहरादूनबरामदगी का विवरण
1- होंडा साइन मोटरसाइकिल संख्या- यू0के0-07डीएच-9769, ( मु0अ0सं0-484/2024, थाना कोतवाली नगर)
2- अपाचे मोटर साईकिल संख्या यू0के0 07 एएम-8646, ( मु0अ0सं0-485/2024, थाना कोतवाली नगर)
(3)-अपाचे मोटर साईकिल वाहन संख्या यू0के007-एजैड-6304 ( मु0अ0स0-247/2024 थाना डालनवाला)
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरी0 चंद्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 प्रदीप रावत, कोतवाली नगर
3- उ0नि0 आशीष कुमार (चौकी प्रभारी लक्खी बाग)
4- अ0उ0नि0 खगोती घुनियाल
5- कानि0 महेशपुरी
6- कानि0 संदीप कुमार
7- कानि0 विनोद चमियाल
8- कानि0 ब्रिजेश रावत