उत्तराखंड

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS कुमाऊं मंडल की ऑनलाइन बैठक आयोजित, 10 अप्रैल में को होगा गैरसैण में आक्रोश मार्च

देहरादून  – पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली की अध्यक्षता में कुमाऊं मंडल की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल को उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी गैरसैंण में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा । जिसमें पूरे उत्तराखंड के कर्मचारी भाग लेंगे वहीं पूरे देश के कर्मचारी 1 अप्रैल को हाथ में काली पट्टी बांधकर एनपीएस यूपीएस के विरोध में काला दिवस मनाएंगे। वर्ष 2005 के बाद सरकारी सेवाओं में अपनी सेवाएं देने वाले देश के शिक्षक/ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश का शिक्षक कर्मचारी लगातार पिछले कई वर्षों से अपनी मांग को मनवाने के लिए संघर्षरत है। सरकारी कर्मचारी का कहना है की पुरानी पेंशन को बंद करना सरकार का बहुत गलत निर्णय है सरकारी सेवा में आने के बाद एक आस होती है कि पेंशन से बुढ़ापा अच्छा कटेगा। नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियों के भविष्य की अनदेखी हो रही है नई पेंशन स्कीम पूर्ण रूप से शेयर मार्केट पर आधारित है जिससे पूरे देश की अर्थव्यवस्था भी डगमगा रही है। और देश को बड़ा नुकसान हो रहा है इससे पूंजीवाद लोगों को मजबूत किया जा रहा है। देश का कर्मचारी एनपीएस यूपीएस को किसी भी सूरत में मंजूर नहीं कर रहा है।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS के द्वारा एनपीएस एवं यूपीएस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई जा चुकी है जिसमें पूरे देश के कर्मचारियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
1 मई को श्रमिक दिवस पर दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन होगा जिसमें देश के सभी कर्मचारी एक मंच पर आकर NMOPS के बैनर तले बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली का आगाज करेंगे।
प्रांतीय कार्यकारिणी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली महामंत्री मुकेश रतुडी के नेतृत्व में 10 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन, उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण में हजारों कर्मचारी जुड़कर आक्रोश मार्च निकालकर सरकार को चेताने का काम करेगा ‌ आज देश का लाखों शिक्षक कर्मचारी ops बहाली के लिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक साथ जुड़ चुका है। देश के शिक्षक /कर्मचारी लगातार मांग करते आ रहे हैं कि देश में नेताओं के लिए अलग पेंशन है और कर्मचारियों के लिए अलग पेंशन है। जबकि सभी के लिए देश में समान पेंशन व्यवस्था होनी चाहिए। देश के कई सारे राजनेता एक नहीं बल्कि तीन तीन चार चार पेंशन ले रहे हैं इन्हें भी एक ही पेंशन दी जानी चाहिए। देश का शिक्षक कर्मचारी लगातार मांग कर रहा है कि एक राष्ट्र में समान नीति पेंशन को लेकर होनी चाहिए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा ,गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राजू माहरा , विकास शर्मा, देवेंद्र फरसवाण
महामंत्री कमलेश पांडे, मदन बर्थवाल, मीनाक्षीकीर्ति, गोविंद मेहता, दिग्विजय राणा गणेश भंडारी, भूपाल चीलवाल , भारतेंदु पंत हरेंद्र रावल, गिरीश पठवाल, राजेंद्र सिंह ,नीतू भारती रवि शंकर गुसाई धीरेंद्र पाठक महिपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!