22 मार्च तक सभी पंचायतों के स्तर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन आदि का मौका
देहरादून – उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत 22 मार्च तक सभी पंचायतों के स्तर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन आदि का मौका दिया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के प्रभारी अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पंचायत मतदाता सूची में विशेष अभियान से नाम जोड़ने, संशोधन पर एक मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले अभियान की समीक्षा की। जिसमें जिला पंचायतराज अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वोटर लिस्ट का प्रदर्शन कर सभी ग्रामीणों को शामिल करते हुए बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में बीएलओ भी शामिल होंगे। सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के लिए फार्म भी लेंगे