बेस्ट टूरिज्म विलेज‘ एवं ‘बेस्ट रूरल होमस्टे‘ प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तरकाशी – पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज‘ एवं ‘बेस्ट रूरल होमस्टे‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तहत ऑनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि आगामी 31 जनवरी निर्धारित है।
जिला पर्यटन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले से ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज‘ एवं ‘बेस्ट रूरल होमस्टे‘ श्रेणी में अधिकाधिक नामांकन कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को लेकर पर्यटन विभाग के द्वारा भी निरंतर अनुश्रवण कर पर्यटन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले से न्यूूनतम पांच पर्यटन गांवों और पॉंच ग्रामीण होमस्टे से आवेदन करवाया जाय। पर्यटन के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के लिए आगामी 31 जनवरी तक पर्यटन मंत्रालय के पोर्टल www.rural.tourism.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। पर्यटन विभाग के द्वारा इच्छुक आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरने में आवश्यक सहयोग किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला पर्यटन विकास कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।