नगरपालिका पुरोला वासियों के साथ निवर्तमान अध्यक्ष हरिमोहन का आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन
पुरोला विकास में रोड़ा डालने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा
राजनीति के कुछ चुनिन्दा लोगों को सेट करने के लिये टेंडर को किया निरस्त
पुरोला – जनपद उत्तरकाशी के पुरोला नगर पंचायत में विकास कार्य को धरातल पर उतारने वाले निवर्तमान अध्यक्ष हरिमोहन के साथ कुछ चुनिंदा लोगों को पुरोला का विकास रास नही आया जिस कारण करोड़ों रुपए की योजनाओं पर पानी फिर गया।अध्यक्ष पर इतने गम्भीर आरोप लगे कि उन्हें कुर्सी से भी हटा डाला ,जब कोर्ट ने संज्ञान लिया फिर उन्हें कुर्सी हासिल हुई ,लेकिन विकास की पहिचान के लिए हरिमोहन नेगी को पूरे नगर पंचायत के जन जन का दिल जीता।आज पुरोला की इस पहिचान की वाजह से सरकार ने नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दे दिया । सरकार के नेता इसे अपनी उपलब्धि मानते हैं लेकिन यदि विकास का आंकलन किया जाय तो पुरोला नगरपालिका में हर गली हर मोहल्ले में विकास हुआ है, विकास से बनी सड़कों, नालियों, रास्ते,नगर की सफाई ,पुरोला बाजार में कम से कम तीन दर्जन दुकानों का नव निर्माण कराना जैसी उपलब्धि पुरोला नगरवासियों को मिली।कुछ चंद लोग अपने स्वर्थों के लिये रातदिन केवल सरकार के आलाधिकारी को व सरकार तक पत्राचार करते रहे ।गत माह 30 नवम्बर 2025 को नगर पालिका पुरोला द्वारा पत्रांक -266/निविदा/न0पं0 पु0/2024-25को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुरोला तिराहे से गुन्दीयाट गांव बैंड तक इंटर लॉकिंग टाइल्स एवं नाली निर्माण के कार्य के लिये निविदा निकाली गई ,कुछ चुनिंदा लोगों ने उसे भी निरस्त करा दिया।
पूरे नगर पालिका में रहने वाले लोगों में भारी रोष होने के कारण आज निवर्तमान अध्यक्ष के साथ सांकेतिक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है, हरिमोहन नेगी ने बताया है कि सरकार की तरफ से कभी पुरोला विकास के लिए धन की कमी नही हुई, नेगी से सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि धन की कभी कमी नही आने दी, लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों की वजह से विकास कार्य मे बार बार बाधा आती रही।उन्हें विकास रास नही आया ,आये दिन कुछ न कुछ नए रोड़े डालते रहे ,पूर्व में योजनाओं का जो बजट आ रहा था उसे भी अपने लोगों को सेट करने के लिए नये नये चालें चली जा रही है जिसका हम विरोध करते हैं।