उत्तराखंड

पुरोला में रवांई बसन्तोसव एवम विकास मेला “बाजार की जातर” की रूपरेखा तय

  1. पुरोला – पुरोला बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रवांई बसन्तोसव एवम विकास मेला “बाजार की जातर” की रूपरेखा तय की गई । नगर पंचायत के प्रशासक देवानन्द शर्मा ने मेले के आयोजन के लिये व्यापारियों, भाजपा के जिला अध्यक्ष ,विधायक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व ओडर जखण्डी देवता के पुजारी व कई गणमान्य लोगों के साथ मेले की रूपरेखा तय की गई।जिसमें सभी ने सहमति जताते हुए कहा कि मेला की तिथि 13 14,15 फरवरी रहेगी। तीन दिवसीय मेले के लिये एसडीएम( प्रशासक) ने कहा कि सभी के सहयोग से मेले को भव्य रूप दिया जायेगा।

जिला अध्यक्ष सतेन्द्र राणा ने कहा कि मेले के उद्दघाटन के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण दिया जायेगा। विधायक दुर्गेश्वर लाल किसी कारण बैठक में शामिल नही हो पाए लेकिन जब फोन से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मेले में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जरूर शिरकत करेंगे।बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी भी मैजूद रहे।भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा  जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कुलदीप बिजल्वाण आदि लोगों ने बैठक में यह  निर्णय लिया कि मेले के संयोजक की जिम्मेदारी पवन नौटियाल दी जाए।मेला 13 फरवरी से शुरू हो जायेगा 15 को समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!