उत्तराखंड

जनपदों के आई.आर.एस.से संबंधित अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग

उत्तरकाशी– चारधाम यात्रा को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(NDMA) तथा उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(USDMA) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही मॉक ड्रिल के तहत आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को टेबल टॉप एक्सरसाइज मे मॉक अभ्यास मे सम्मिलित जनपदों के आई.आर.एस.से संबंधित अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने के दृष्टिगत आपदा की विभिन्न परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आगामी 24 अप्रैल को जिले में अनेक स्थानों पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस मॉक अभ्यास में राज्य व केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों व संगठनों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी संबंधित विभागों व संगठनो से मॉक अभ्यास को पूरी गंभीरता से लेने की अपेक्षा करते हुए कहा है कि इस मॉक अभ्यास से उन्हें आपदा से निपटने की दक्षता, क्षमता व समन्वय को बेहतर करने का अवसर मिलेगा।
आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित मॉक अभ्यास को लेकर आज राज्य स्तरीय टेबिल टॉप एक्सरसाईज में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैठक कक्ष से जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सीमा सड़क संगठन, सेना, आईटीबीपी, फायर सर्विस आदि संगठनों और गैरसरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद के आई.आर.एस.से संबंधित अधिकारियों से जनपद में दो जगहों पर होने वाले मॉक अभ्यास के बारे में विस्तृत चर्चा एव दिनांक 24.04.2025 को धरातल पर होने वाले मॉक अभ्यास की रूप-रेखा से भी सभी को अवगत करते हुए इसे एक टीम वर्क के रूप मे सभी सम्मिलित विभागों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एच.एस बिष्ट,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस पांगती, एसडीआरएफ निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं, आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!