टौंस वन प्रभाग पुरोला में वन विभाग के कार्यों से संतुष्ट नहीं लोग
जिलाधिकारी ने थर्ड पार्टी से जाँच करने के दिये आदेश
पुरोला। टौंस वन प्रभाग पुरोला को मुख्यमंत्री की घोषणा पर साढ़े तीन करोड़ विकास कार्यों के लिए दिए गए। लेकिन धरातल पर जब देखा गया तो लोग वन विभाग के कार्यों से संतुष्ट नहीं हुए। लोगों ने विभाग के अधिकारी से शिकायत की। डी0एफ0ओ0 कुन्दन कुमार ने जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को पत्र लिखा की सांद्रा, सिगतूर, व देवता रेंज में वितीय वर्ष में जो 14 योजनाओं में 351.11 लाख कार्यों के लिए जो धन आवंटन हुआ था उन योजनाओं का काम पूरा हो चुका है लिहाजा उन कार्यों की विशिष्टता ,मापन,और गुणवत्ता ठीक है या नहीं जांच होनी जरूरी है।डी एम ने तत्काल थर्ड पार्टी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को जांच के आदेश जारी कर दिये है।डी एम ने जल्दी ही जांच की रिपोर्ट देने को कहा है।
तीन रेंज में कार्यों पर हुआ धन खर्च
सांद्रा रेंज-
1-24.25 लाख रुपये से विंगसारी से धापला तक पैदल मार्ग मरम्मत एवं पुलिया निर्माण।
2- 24.69 लाख रुपये से विंगसारी से आसना तक पैदल मार्ग की मरम्मत व पुलिया निर्माण।
3- 23.69लाख रुपए से बामसू से सांद्रा तक पैदल मार्ग व पुलिया निर्माण।
देवता रेंज-
1-35.97लाख रुपए से लुनागाड़ से लूना तक मोटर मार्ग एवं पुलिया निर्माण।
सिंगतूर रेंज-
1-26.72लाख रुपए से गुराड़ी से पासा तक पैदल मार्ग एवं पुलिया निर्माण।
2-20.93लाख रुपए से मियां गाड़ से गुराड़ी धौति खड्ड पर पुलिया निर्माण।
3- 30.26लाख रुपये से खिला खड्ड में पुलिया निर्माण।
4- 8.33 लाख रुपये से सुइपाली खड्ड से टीपरी तोक तक पैदल मार्ग की मरम्मत।
5- 19.26 लाख रुपये से कपली खड्ड में पुलिया निर्माण।
6- 4.98 लाख रुपये से भद्रासू ननाई में मोटर मार्ग।
7- 24.32लाख रुपये से टौंस से खड़गो तक पैदल मार्ग एवं पुलिया निर्माण।
8- 24.56 लाख रुपये से जीवाणू केदारगंगा में पैदल मार्ग।
9- 55.56 लाख रुपये से मांजी गाँव मे पैदल मार्ग।
10- 15.56 लाख रुपए से भदरासु नानाई वन मोटर मार्ग।
टौंस वन विभाग के डी एफओ ने अपने विभाग की जांच के लिए स्वयं कदम उठाया है ।पूर्व में हुए कार्यों में कही न कहीं विभाग के पूर्व में रहे अधिकारी भी जांच की आंच से अछूते न रह सकते ।सारी हकीकत तो जांच के बाद ही चल पाएगी।
इन कामों को अंजाम देने के पीछे कहीं नहीं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल तो नहीं अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।