उत्तराखंड

उत्तरकाशी में बार बार भूकम्प आने से लोगों में दहशत, जिला प्रशासन ने कहा अफवाहों पर न दें ध्यान

उत्तरकाशी  – जनपद  उत्तरकाशी में आ रहे  भूकंप किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकते हैं। कई सालों से बड़ा भूकंप नहीं आने से हिमालय के भूगर्भ में ऊर्जा एकत्रित हो रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप तीव्रता की एक मात्रा बढ़ने के बाद धरती से निकलने वाली एनर्जी 30 गुना बढ़ जाती है, जबकि इसमें एक अंक तीव्रता और बढ़ा दी जाए तो यही एनर्जी 900 गुना हो जाती है।

ऐसे में छोटे भूकंप आने से बड़े भूकंप का खतरा टल जाने का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। उत्तरकाशी में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुककर 9 बार  भूकंप आ चुका है।  लोगाें में दहशत का माहौल बना है। लेकिन इन छोटे झटकों का संबंध किसी बड़े खतरे से है या नहीं, इस पर अब तक किसी भी वैज्ञानिक अध्ययन में कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। हालांकि वैज्ञानिक इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि उत्तराखंड में लंबे समय से बड़ा भूकंप नहीं आया है। ऐसे में छोटे भूकंप भी बड़े खतरे का संकेत हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।सोशियल मीडिया में गलत बयानबाजी से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!