मनेरी क्षेत्र में पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैगमार्च
फ़्लैग मार्च निकालकर निर्भीक मतदान व भयमुक्त चुनाव का दिया संदेश
उत्तरकाशी – मनेरी क्षेत्र में अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की तैयारियों मे लगी है, पारदर्शी चुनाव व आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने हेतु सी0ओ0 उत्तरकाशी प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षक कोतवाली मनेरी क्षेत्र के कस्बा हीना,नेताला एवं गणेशपुर में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, बिना किसी प्रलोभन के अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। जनता को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस-प्रशासन पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव तथा जनता की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है । चुनाव के दौरान गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।