उत्तराखंड

02 शातिर नशा तस्कर को  पुलिस किया गिरफ्तर,अभियुक्तों के कब्जे से 11.67 ग्राम स्मैक बरामद

अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही।

 

तस्करी मे प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज

देहरादून –  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि: 2025 के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।

चौकी गेट जौलीग्रान्ट, डोईवाला पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को 11.67 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करी मे प्रयुक्त मोटर साईकिल: यू0के0-07-एफटी-4371 (हीरो एक्सट्रीम) को सीज किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- अजीजुल पुत्र रोशन अली निवासी जलालाबाद नई बस्ती नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष
2- मो0 साकिब पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी हर्षवाड़ा नजीबाबाद बिजनौर उम्र 21 वर्ष

बरामदगी
01- अभियुक्त अजीजुल से 5.95 ग्राम स्मैक
अभियुक्त मो0 साकिब से 5.72 ग्राम स्मैक
कुल 11.67 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत साढे 03 लाख रू0
02-तस्करी मे प्रयुक्त मोटर साईकिल यू0के0-07-एफटी-4371 (हीरो एक्सट्रीम)

पुलिस टीम कोतवाली
01- उ0नि0 सुमित चौधरी (चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट)
02- हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी
03- कानि0 कुलदीप कुमार
04- कानि0 रविन्द्र टम्टा
05- कानि0 सचिन राणा
06- कानि0 दिनेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!