उत्तराखंड

तिलोथ विद्युत गृह परिसर में हुई चोरी प्रकरण में पुलिस ने किया एक महिला को गिरफ्तार

उत्तरकाशी – गत दिनांक 5 दिसंबर 2024 को तिलोथ कॉलोनी निवासी विष्णु पाण्डे द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर तिलोथ विद्युत गृह के परिसर से ANDRITZ COMPANY के स्टोर से अज्ञात द्वारा करीब 2 लाख रु0 कीमत का सामान चोरी करने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा 305(A) BNS की धारा में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी को अभियोग के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जरूरी दिशा–निर्देश दिए गए।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी  अमरजीत सिंहबद्वारा टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण, आस–पास के लोगों से पूछताछ, CCTV फुटेज चैक एवं सुरागरसी–पतारसी कर साक्ष्य एकत्र किए गए। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आई एक महिला अभियुक्ता सोनी को कल दिनांक 07.12.2024 को इंद्रावती घाट पार्किंग जोशियाडा से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्ता के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। अभियुक्ता को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्ता–सोनी पत्नी अनिल कुमार निवासी सोपापुर थाना दौराला जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल निवास ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र–30 वर्ष।

पुलिस टीम–
1–उ0नि0 दीपशिखा
2–कानि0 प्रेम कुमार
3–दीपक चौहान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!