बंद घर में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम
डोईवाला – डोईवाला बन्द घर में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने खुलासा किया है कि निशा परवीन पत्नी मौ0 सलमान निवासी नियामवाला डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक- 20/09/2024 को वादिनी अपने ससुराल सहसपुर गयी थी, 20 दिन बाद जब वापस अपने घर नियामवाला डोईवाला आयी तो उनके घर मे अज्ञात चोरों द्वारा घर के दरवाजे तोडकर अलमारी में रखी नगदी व एक सोने की अंगुठी, लेडीज घडी, चाँदी की पायल व नेकलैस और बिजली की तार चोरी कर लिए थे। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 302/2024 धारा -305(A)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना डोईवाला पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरो का अवलोकन करते हुए उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 12/10/2024 को ग्राम बाजावाला डोईवाला पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त फरीद उर्फ बटिया पुत्र नसीबुद्दीन को चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी हुए आभूषण, नगदी तथा बिजली की तार बरामद किये गए।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, घटना से पूर्व उसके द्वारा उक्त घर की रैकी की गई थी तथा घर मे किसी के न होने का इत्मीनान होने पर उसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
फरीद उर्फ बटिया पुत्र नसीबुद्दीन निवासी मस्जिद के सामने वाली गली, ग्राम नियामवाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र 24 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 01 लाख रु०
2- नगदी 5000/- रुपए
3- बिजली तार हैवल्स कम्पनी – 02 बंडल
पुलिस टीम
1- उ0नि0 बिजेन्द्र सिहं कुमाई
2- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
3- का0 रविन्द्र टम्टा
4- का0 धर्मेन्द्र नेगी