उत्तराखंड

गौकशी को अंजाम देने वाला फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार , द्वारा 02 दिन पूर्व रायपुर क्षेत्र में भी गौकशी की घटना को अंजाम देना किया स्वीकार

 

गौमाता के हत्यारा 15 हजार रुo का इनामी गैंगस्टर हुआ पुलिस मुठभेड़ में घायल

उत्तराखण्ड/ हिमांचल सीमा पर हुयी गौकशी की घटना में अभियुक्त का नाम आया था प्रकाश में

अभियुक्त थाना क्लेमेनटाउन में पंजीकृत अभियोग में चल रहा था वांछित, अभियुक्त पर एसएसपी देहरादून द्वारा 15 हजार का ईनाम किया गया था घोषित

गौकशी की घटना में 01 दिन पूर्व ही अभियुक्त क 10 साथियों को देहरादून तथा सिरमौर पुलिस द्वारा सहसपुर तथा पुरूवाला से किया गया था गिरफ्तार

अपने साथियों के गिरफ्तार होने की सूचना पर देहरादून से सहारनपुर भागने की फिराक में था अभियुक्त

धर्मावाला चौक पर चैकिंग हेतु रोके जाने पर मौके से फरार हो गया था अभियुक्त

पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर किया गया था फायर, पुलिस द्वारा किये गये जबाबी फायर में अभियुक्त के पैर पर लगी गोली

घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार हेतु ले जाया गया विकासनगर अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद अभियुक्त को चिकित्सक द्वारा दून अस्पताल किया रेफर

घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा अस्पताल में पहुँचकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में ली जानकारी

अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम को एक 12 बोर का तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोका कारतूस तथा 01 बिना नम्बर की मोटरसाईकिल हुयी बरामद

अभियुक्त के विरूद्ध देहरादून, उ0प्र0 तथा हरियाणा में गौकशी, पशु क्रूरता, गैंगस्टर सहित विभिन्न आपराधिक घटनाओं के डेढ़ दर्जन अभियोग है पंजीकृत

देहरादून  –  उत्तराखंड/हिमांचल प्रदेश सीमा पर ढालीपुर नदी के किनारे13 गौवंशों के अवशेष मिलने की घटना के सम्बन्ध वादी श्री जगवीर सिंह सेनी निवासी वार्ड नं0 06 हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना विकासनगर में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली विकासनगर में तत्काल मु0अ0सं0 114/2025 धारा- 196(1)/299 बीएनएस व धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 अधिनियम के तहत तथा हिमांचल के सरहदी जनपद सिरमौर के थाना पुरूवाला में वादी राहुल पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम मानपुर देवडा, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर हिमांचल प्रदेश द्वारा दी गई तहरीर पर मु0अ0सं0- 59/25, धारा 325, 196 बीएनएस व 8 प्रिवेंशन ऑफ काउ सलाटर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के सम्बंध में एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा एस0एस0पी0 सिरमौर से मुलाकात कर घटना में शामिल अभियुक्तों गिरफ्तारी हेतु आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्यवाही करने की रणनीति बनाई गई थी। उत्तराखण्ड तथा हिमांचल पुलिस द्वारा किये गये साझा प्रयासों से पुलिस द्वारा उक्त घटना में शामिल 08 अभियुक्तों को सहसपुर क्षेत्र से तथा 02 अभियुक्तों को सिरमौर के पुरूवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था जिनसे पूछताछ में उक्त घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त एहसान पुत्र बुद्धू उर्फ फिल्टर निवासी सहारनपुर का नाम प्रकाश में आया था जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा उसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुये लगातार उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिसें दी जा रही थी पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त एहसान खुशहालपुर थाना सहसपुर क्षेत्र में छुपा हुआ है जो घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर देहरादून से भागने की फिराक में है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सहसपुर थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आज दिनांक 02-04-25 की तड़के सुबह पुलिस टीम द्वारा सभावाला बद्रीपुर मार्ग पर एक बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा करने पर उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के अन्य थानों को देते हुये संदिग्ध मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति की तलाश हेतु अवगत कराया गया। प्राप्त सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा धर्मावाला चौक पर एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस को चैकिंग करता देख मोटर साईकिल को दर्रा रेट की ओर जाने वाले रास्ते पर डालकर मौके से भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध मोटरसाईकिल का पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा दर्रा रेट जाने वाले कच्चे रास्ते पर अपनी मोटरसाईकिल को छोड़कर पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भाग गया।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किये गये जबाबी फायर में अभियुक्त के एक पैर पर गोली लग गयी, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद अभियुक्त को दून अस्पताल रेफर किया गया। मौके से पुलिस टीम को अभियुक्त के कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस तथा 01 बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

अभियुक्त की पहचान एहसान पुत्र बुद्धू उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवाड़ा, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 के रूप में हुयी। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तराखण्ड/ हिमांचल सीमा पर 13 गौवंशों का अवैध कटान कर उनका मांस विक्रय किया जाना बताया गया, साथ ही रायपुर क्षेत्र में भी गौकशी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। उक्त घटना में उत्तराखण्ड तथा हिमांचल पुलिस द्वारा अभियुक्त के 10 साथियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी सूचना मिलने पर अभियुक्त देहरादून से वापस सहारनपुर भागने की फिराक में था।

अभियुक्त एहसान के विरूद्ध गौकशी, गैंगस्टर सहित विभिन्न आपराधिक घटनाओं के डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना क्लेमेनटाउन पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में फरार चल रहा था, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा 15,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

एहसान पुत्र बुद्धू उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवाड़ा, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र -22 वर्ष।

आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-15/2024, धारा 307 भादवि व 25/3 आर्म्स एक्ट थाना क्लेमेन्टटाउन देहरादून
2- मु0अ0सं0-237/2019, धारा 3/5/8 गो वंश संरक्षण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना फतेहपर सहारनपुर उ0प्र0
3- मु0अ0सं0-238/19, धारा 307 भादवि थाना फतेहपर सहारनपुर उ0प्र0
4- मु0अ0सं0-239/19, धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना फतेहपर सहारनपुर उ0प्र0
5- मु0अ0सं0-89/24, धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना क्लेमेन्टटाउन देहरादून
6- मु0अ0सं0- 223/23, धारा 3/5/11 गो वंश संरक्षण अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून
7- मु0अ0सं0 114/2025 धारा- 196(1)/299बीएनएस व धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 थाना विकासनगर
8- मु0अ0सं0- 59/25, धारा 325, 196 बीएनएस व 8 प्रिवेंशन ऑफ काउ सलाटर एक्ट थाना पुरूवाला
9- मु0अ0सं0 105/2025 धारा- 3/5/11 उ0गौ0स0 थाना रायपुर
10- मु0अ0सं0-142/22, धारा 380/457 भादवि थाना असंध करनाल हरियाणा
11- मु0अ0सं0-141/22, धारा 380/457 भादवि थाना असंध करनाल हरियाणा
12- मु0अ0सं0-95/22, धारा 380/457 भादवि थाना निसिंग हरियाणा
13- मु0अ0सं0-173/22, धारा 380/457 भादवि थाना असंध करनाल हरियाणा
14- मु0अ0सं0-498/21, धारा 380 भादवि थाना कुंजपुरा करनाल हरियाणा
15- मु0अ0सं0-52/22, धारा 380/457 भादवि, थाना असंध, करनाल, हरियाणा
16- मु0अ0सं0-54/22, धारा 380/457 भादवि, थाना असंध, करनाल, हरियाणा
17- मु0अ0सं0-74/22, धारा 380/457 भादवि, थाना बुटाना, सोनीपथ, हरियाणा
18- मु0अ0सं0-139/22, धारा 380/457 भादवि, थाना असंध, करनाल, हरियाणा

पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, थाना सहसपुर
2- व0उ0नि0विकास रावत
3- उ0नि0 दीपक धारीवाल थानाध्यक्ष कालसी
4- उ0नि0 सन्दीप कुमार थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन
5- उ0नि0 राजेश बिष्ट
6- उ0नि0 विवेक राठी
7- उ0नि0 मंगेश कुमार
8- अ0उ0नि0 प्रेम प्रसाद कोठारी
9- मु०आ० जितेंद्र
10- कां0 प्रदीप रावत
11- कां0 मुकेश रावत
12- कां0 नीरज पवार
13- कां0 सुरेश रावत
14- कां0 नरेश पवार
15- का0 कैलाश, थाना क्लेमेनटाउन
16- का0 राजीव, थाना क्लेमेनटाउन

एसओजी-

1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी
2- का0 पंकज
3- का0 ललित
4- का0 विपिन राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!