सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पुरोला का आचार्य(शिक्षक)को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुरोला – कल 14.05.2024 को पुरोला क्षेत्रान्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य(शिक्षक) ने अपने ही विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया,जो कि पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली घटना हुई।आचार्य राकेश कुमार ने छात्रा को अपने कमरे पर बुलाकर दुष्कर्म किया।जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो उसने अपने परिजनों को सारा मामला बताया।परिजन उसे उपजिलाचिकत्सालय पुरोला लेकर गए।वहां पर छात्रा को उचित इलाज न होने से उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया , परिजनों के द्वारा थाना पुरोला में जाकर आरोपी आचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि0 व 3/4 पोक्सों अधि० के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकार के जघन्य अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस अधिकारियों को अभियुक्त के त्वरित गिरफ्तारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भंडारी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 12 घण्टे के अंदर आज 15.05.2024 को आरोपी शिक्षक को पेट्रोल पम्प पुरोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है, पुलिस द्वारा उक्त मामले में निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
गिरफ्तारी टीम
1. थानाध्यक्ष मोहन कठेत
2. म०उ०नि० मेघा आलाकोट
3. हे०कानि० प्रमोद नेगी
4. कानि0 रणवीर सिंह