राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलीच में छात्रा की गिरने से हुई मौत
आराकोट– जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा का दूरस्थ क्षेत्र आराकोट बंगाण की ग्रामपंचायत कलीच मे रा0 प्रा०_ विद्यालय कलीच में कु0 ज्योति पुत्री विनोद उम्र 12 वर्ष कक्षा 5 अपने विद्यालय में खेलते खेलते गिर गयी जिसकी गम्भीर चोटिल हो गयी । जिस। कारण उसकी मृत्यु हो गई ।
सभी ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक प्रकट किया। सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) से पीड़ित परिवार के साथ न्याय किए जाने पर जोर दिया ।