उत्तराखंड

मोरी व नैटवाड़ कालेज में पुलिस ने छात्र/ छात्राओं को दी नये कानून की जानकारी

मोरी   – 1 जुलाई 2024 से भारत मे लागू नये 3 आपराधिक कानून के बारे मे आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद मे पुलिसअधीक्षक  उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन मे चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में   थानाध्यक्ष मोरी  अशोक कुमार के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा रा0इ0 कॉलेज मोरी व रा0इ0 कॉलेज नैटवाड़ में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।

नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम- 2023 की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मोरी द्वारा छात्र/छात्राओं को E-FIR व ई-बयान की सुविधा की के साथ नये कानूनों में नागरिक सुरक्षा व महिला सम्मान के प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उनके द्वारा सभी छात्र/छात्राओं का कैरियर के प्रति मार्गदर्शन करते हुये बताया गया कि गलत संगत से दूर रहें, कभी -कभी गलत संगत के चक्कर में हम दुसरों की गलती की सजा भुगतते हैं, जिससे हमारा भविष्य भी अधर मे लटक जाता है, सभी बच्चे अपना ध्यान पढाई पर केंद्रित कर उज्ज्वल भविष्य बनाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!